
*सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार की सुबह थानाक्षेत्र सलेमपुर अंतर्गत नदावर पुल से रामू चौहान( 25) वर्ष पुत्र परवल चौहान निवासी विगही चकबंदी थाना सलेमपुर द्वारा परिवारिक कलह से तंग आकर नदावर पुल से गंडक नदी में कूद गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश की जा रही है।जबकि
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप