
सहारनपुर (राष्ट्र की परम्परा) जिले के सरसावा थाना क्षेत्र के सढौली हरिया गांव निवासी दानिश ने मुस्लिम धर्म छोड़कर विधिवत रूप से सनातन हिंदू धर्म अपना लिया है। शनिवार को यह धर्म परिवर्तन प्रक्रिया बनखंडी मंदिर में धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी की गई।
जानकारी के अनुसार, दानिश ने मंदिर में आयोजित विशेष अनुष्ठान में भाग लिया, जहां हवन, पूजन और शुद्धिकरण की सभी विधियां पूरी की गईं। इसके बाद उसने अपने नए जीवन की शुरुआत करते हुए नया नाम शिव राणा रखा। मंदिर के पुजारियों और स्थानीय श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच धर्म परिवर्तन की सभी औपचारिकताएं संपन्न हुईं।
धर्म परिवर्तन के बाद शिव राणा ने कहा कि वह अब पूरी तरह सनातन धर्म की आचार-संहिता और परंपराओं का पालन करेंगे। उन्होंने इसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण और आत्मिक निर्णय बताया। इस अवसर पर कई स्थानीय लोग और धर्मावलंबी मौजूद रहे।
फोटो सौजन्य से पीके
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान