
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) जिला जेल में 22 महिला कैदियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा मनाई महिला कैदियों के छठ पूजा संपन्न कराने के लिए जेल प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे 22 महिला कैदियों ने इस पूजा में भाग लिया जेल के अंदर ही कृतिम पोखरे का निर्माण कराकर महिला कैदियों को पूजन सामग्री भी मुहैया कराई गई आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इन महिला कैदियों ने अपने संतानों की लंबी उम्र की प्रार्थना छठी मैया से की पूरे विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराने में जेल प्रशासन लगा रहा वरिष्ठ जेल अधीक्षक ओमप्रकाश कटिहार ने महिला कैदियों के छठ पूजा के मद्देनजर जेल के अंदर ही कृतिम भूखे का निर्माण करा कर इन्हें पूजा के लिए आवश्यक पूजन सामग्री भी मुहैया कराई इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक ओमप्रकाश कटियार डिप्टी जेलर बृजेश पांडे समेत अन्य कारागार कर्मी मौजूद रहे।
इस मौके पर महिला कैदियों ने जेल प्रशासन के बेहतरीन इंतजाम की भूरी भूरी प्रशंसा भी की
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की