लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। हाईकोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद शासन ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1500 पदों को भरा जाएगा। इसमें 260 प्रधानाचार्य और 1250 सहायक अध्यापक के पद शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 2021 की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
शासन ने भर्ती की पूरी जिम्मेदारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा को सौंपी है और जल्द ही विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग अब पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया पूरी करेगा।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/navratri-2025-from-shopping-to-devotion-and-food-know-everything/
उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत
जिन अभ्यर्थियों ने 2021 में आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी, वे लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। हाईकोर्ट का मामला निस्तारित होने के बाद अब भर्ती पर कोई अड़चन नहीं बची है। शासन का कहना है कि यह भर्ती बेसिक शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाएगी और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेगी।
शिक्षा विभाग में उत्साह
शासन के निर्देशों के बाद विभाग में तेजी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि अक्टूबर से भर्ती प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो सकती है।