Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedपोखरी की पानी ने रोक दी दो मासूमो की सास गांव में...

पोखरी की पानी ने रोक दी दो मासूमो की सास गांव में मचा कोहराम

गोपालगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क), नगर थाना गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के कररिया पूरब टोला गांव में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गांव निवासी सिपाही लाल प्रसाद के दो मासूम बच्चे खेल-खेल में पोखरे में डूब गए और उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चों की पहचान सात वर्षीय शिम्पल कुमारी और पांच वर्षीय राजन कुमार के रूप में हुई है। दोनों भाई-बहन घर से खेलते-खेलते बाहर निकले और पास के पोखरे की ओर चले गए। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरे।

घटना की भनक मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर लाया गया, मगर उनकी सांसें थम चुकी थीं। गांव में बच्चों के शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा।

सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम अनिल कुमार भी सक्रिय हुए। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से हर संभव मदद एवं मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। हर आंख नम है और लोग इस असमय मौत से स्तब्ध हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments