मुख्यमंत्री के हाथों नवरात्र में उद्घाटन की तैयारी
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्वांचल वासी व यहां आने वाले पर्यटक जल्द ही मुंबई और गोवा की तरह तीन मंजिला क्रूज का आनंद ले सकेंगे।
गोरखपुर स्थित रामगढ़ताल में शुक्रवार की देर शाम क्रूज को उतार दिया गया। अब इसकी आंतरिक साज-सज्जा का काम शुरू होगा। क्रूज के एलाइनमेंट सहित अन्य परीक्षण की प्रक्रिया पूरी करके लॉचिंग के लिए तैयार किया जाएगा। नवरात्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उद्घाटन कराने की तैयारी चल रही है। रामगढ़ताल में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं वाले क्रूज का संचालन नवरात्र में शुरू हो जाएगा।
शुक्रवार की देर शाम मोरंग भरे बैग के लाचिंग पैड पर लोहे के बनाए बड़े-बड़े फ्लोटर्स पर ग्रीस लगी लकड़ी के चौकोर गुटकों की मदद से दो सौ टन के क्रूज को पानी में उतारा गया।
फर्म के प्रबंध निदेशक राज कुमार राय ने बताया कि 12 करोड़ रुपये की लागत से क्रूज बनवाया जा रहा है।2800 वर्ग फीट का 100 वजनी पैसेंजर वेटिंग प्लेटफाॅर्म भी बनाया जा रहा है। इसके निर्माण में 1.25 करोड़ रुपये भी खर्च हुए हैं। तीन फ्लोर के क्रूज में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ट्रायल रन भी लॉचिंग के पूर्व किया जाएगा।
उधर रामगढ़ताल का पानी बढ़ाने के लिए सिंचाई विभाग ने माइनर बंद कर दिया है। सिक्टौर की ओर ताल में दीवार की ऊंचाई बढ़ाई गई है।ताकि क्रूज के संचालन में कोई दिक्कत न आए।
आर्किटेक्ट डिजाइनर नितिन पांडेय और अर्चिता अग्रवाल, शुभम, नितिन पांडेय ने बताया कि जल्द ही इंटीरियर का काम पूरा किया जाएगा। ट्रायल के दौरान दौरान जीडीए के अधिकारी मौजूद रहे।
क्रूज में फाइव स्टार होटल की सुविधा मिलेगी
डबल डेकर क्रूज में एक साथ 150 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें फाइव स्टार होटल के जैसी सुविधा मिलेगी। इसमें रेस्टोरेंट और बार के साथ लिविंग रूम सहित अन्य सुविधाओं का इंतजाम होगा। इस क्रूज पर लोग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे।
फर्म के प्रबंध निदेशक राज कुमार राय ने बताया कि रामगढ़ताल में क्रूज को सफलतापूर्वक उतार दिया गया है। अब इसकी आंतरिक साज-सज्जा का काम किया जाएगा। ट्रॉयल पूरा होने के बाद इसका संचालन शुरू होगा।
प्रदेश के गोरखपुर ही नही पूर्वांचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया