December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीणों ने की मंदिर का निर्माण कार्य कराने की मांग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हंसुवा पारा में स्थित प्राचीन महादेव मंदिर भगाड़नाथ कई वर्षों से विराजमान है, मंदिर प्राचीन होने के कारण ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है तथा मंदिर जिस स्थान पर सैकड़ों वर्षो से बना था ठीक उसी स्थान पर मंदिर का पुनरुद्धार किया जा रहा है | आपको बताते चलें कि भगाड़ नाथ महादेव मंदिर जो कि सैकड़ों वर्ष पुरानी है तथा गांव के मध्य आबादी के बीच स्थित है | मंदिर का निर्माण कार्य ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा था लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर के निर्माण कार्य में बाधा डाल दिया गया ताकि मंदिर ना बन सके | मंदिर निर्माण के दौरान जब कुछ लोगों के द्वारा बाद बाधा पैदा किया गया तो ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर निर्माण के लिए डीएम बहराइच को प्रार्थना पत्र दिया तथा आईजीआरएस के माध्यम से भी शासन को सूचित भी किया | इसका संज्ञान लेते हुए डीएम बहराइच ने जांच करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया | उक्त निर्देश का पालन करते हुए राजस्व निरीक्षक सौरभ शर्मा जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मंदिर के बारे में पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर बहुत ही प्राचीन है तथा भगवान शिव शंकर का स्थान है और यह चंदा लेकर मंदिर बनवाया जा रहा है मंदिर में रुकावट पैदा करने वाले से जब अभिलेख मांगा गया तो वह मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाया |

मंदिर सैकड़ों साल पुरानी भगवान शिव शंकर(भगाड़ नाथ)

ग्रामीणों में सबसे बुजुर्ग दिखने वाले से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है तथा सैकड़ों बस पुरानी है और लगातार हम सभी लोग पूजन अर्चन करते चले आ रहे हैं सभी ग्रामीणों की धार्मिक आस्था इस मंदिर से पुरातन समय से ही जुड़ी हुई है |
भारी संख्या में ग्रामीणों ने मांग किया कि मंदिर बनना चाहिए क्योंकि यह मंदिर हम सभी लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है | मंदिर निर्माण की मांग करने वालों में बलराम पांडे, छठी राम शुक्ला, बोधरी शुक्ला, राम छबीले तिवारी, दुर्गेश पांडे, विजय कुमार पांडे, रामकुबेर तिवारी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे |