March 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद के ग्राम प्रधान आक्रोशितमनरेगा भुगतान में 65 करोड़ रुपए बकाये को लेकर ग्राम प्रधान आक्रोशीत

जिलाधिकारी को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने दिया ज्ञापन और शीघ्र भुगतान का किया मांग

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के 20 ब्लॉको में 2 वर्ष से मनरेगा के पक्के कार्यो का सामग्री का पैसा 65 करोड़ रूपया न मिलने पर बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन जनपद इकाई गोरखपुर के जिलाध्यक्ष सत्य पाल सिंह एवं जिला प्रभारी हृदय शंकर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें ग्राम प्रधानो द्वारा पिछले 2 वर्षों से मनरेगा के अंतर्गत कराये गए कार्यों का भुगतान न होने के कारण आक्रोशित है। जिले के बीसो ब्लॉकों में 65 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है जो सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन,स्कूल बाउण्ड्रीवाल,आरसीसी नाली, सीसी रोड आदि जनहित के महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर ग्राम प्रधानों द्वारा क्रेडिट के आधार पर कार्य पूर्ण कराया गया है, किंतु अभी तक ग्राम प्रधानों को उक्त पक्के कार्यों का भुगतान नहीं किया गया है। जिन दुकानों,भट्ठो एवं फर्मो आदि के बकाया वसूली से ग्राम प्रधान काफी परेशान एवं
विवश है तथा अधिकांश प्रधान डिप्रेशन में चले गए हैं।
जबकि बिना किसी नियम और आधार के वाराणसी जनपद को प्रदेश के 75 जनपदों में से केवल एक जनपद को उक्त प्रधानों के धरना प्रदर्शन के आधार पर, तत्काल 24 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है।
उक्त भेदभाव पूर्ण भुगतान के संदर्भ में जनपद के समस्त ग्राम प्रधान काफी उत्तेजित एवं आक्रोशित है। जिसके क्रम में आज राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी से मिलकर 7 अगस्त 2024 तक जनपद के समस्त ग्राम पंचायतो का मनरेगा मटेरियल का 65 करोड़ रुपए बकाये का भुगतान करने का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में प्रधानों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि प्रधानों का उक्त 65 करोड़ रुपए 7 अगस्त 2024 तक मनरेगा का भुगतान नहीं किया जाता है, तो जनपद के समस्त ग्राम प्रधान राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के नेतृत्व में बीसो ब्लॉकों में “ध्यानाकर्षण प्रदर्शन” एवं “कार्य बहिष्कार” का कार्य करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शीघ्र भुगतान कराए जाने का भरोसा दिलाया। उक्त प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सत्य पाल सिंह, जिला प्रभारी हृदय शंकर सिंह, विकास खंड भरोहिया के ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार सिंह, जंगल कौड़िया के ब्लॉक अध्यक्ष राम भोला सिंह ,खोराबार के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र पासवान,पिपरौली ब्लॉक अध्यक्ष उमेश निषाद आदि सहित दर्जनों ग्राम प्रधान एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।