
अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को सौंपा ज्ञापन
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,संसद में नेता विरोधी दल राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा अशोभनीय टिप्पणी व उनकी जाति पूछने पर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष आनंददेव गिरि चुन्नु के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अरुण कुमार राय को सौंप कर उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग किया।इस दौरान सम्बोधित करते हुए आनंददेव गिरि चुन्नु ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग से घबराकर भाजपा सरकार के मंत्री हमारे नेता राहुल गांधी पर जो टिप्पणी कर रहे हैं, उसे कांग्रेसी कार्यकर्ता बर्दाश्त नही करेंगे। संसदीय गरिमा का ख्याल नही रखने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल में रहने का कोई हक नही है।जिला उपाध्यक्ष समीर पाण्डेय ने कहा कि आज राहुल गांधी के देश में बढ़ते लोकप्रियता से भाजपा डर कर अपने मंत्री मंडल के सदस्यों से इस तरह का काम करा रही है, देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला महासचिव आलोक त्रिपाठी राजन ने कहा कि इस तरह संसद की गरिमा का अपमान करने वाले लोगों को मंत्रिमंडल से तुरंत हटाना आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजकुमार यादव, सुनील द्विवेदी, वशिष्ठ मोदनवाल,बदरे आलम,मंजूर आलम,प्रेमलाल भारती,राहुल मिश्र रोहित यादव,शमशुल आजम,मोहन प्रसाद, परमानंद प्रसाद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!