Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशघर से दुकान जा रहे पीड़ित एवं उसके परिवार के लोगों को...

घर से दुकान जा रहे पीड़ित एवं उसके परिवार के लोगों को दबंगो ने मारपीट कर किया घायल

मुहम्मदाबाद/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलसवा राजापुर निवासी प्रवीण सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह को एवं उनके परिवार के लोगो को मंगलवार की सुबह 8 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें पीड़ित समेत कुल छः लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने तुरंत इलाज के लिए घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित प्रवीण सिंह ने तीन लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर न्याय के गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार प्रवीण सिंह मंगलवार को प्रातः लगभग 8 बजे चार पहिया वाहन से अपने दुकान जहानागंज जाते समय घर के ही कुछ ही दूर पर गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाड़ी रोक कर अपने घर के सामने राड व धारदार हथियार से लैस राजीव सिंह पुत्र बशबहादुर सिंह के ललकराने पर विवेक सिंह, अभिषेक सिंह व अनूप सिंह पुत्रगण निदेश सिंह तीनों लोग राड व उज्जवल सिंह भाला लेकर गाड़ी रोककर पीड़ित को जान मारने की नीयत से हमला कर दिए। जिससे प्रवीण सिंह को काफी गम्भीर चोटें आई और गाड़ी भी तोड़ने लगे। चिल्लाने पर पीड़ित के परिवार के लोगों को जानकारी हुई सुदर्शन सिंह, रवि रंजीत सिंह, इन्दू सिंह, बन्दना सिंह व निशा सिंह सभी दौड़कर पीड़ित को बचाने आए तब उपरोक्त सभी लोगों ने हमारे पूरे परिवार को भी बूरी तरह से मारा-पीटा। जिससे रवि रंजीत सिंह व इन्दू सिंह मौके पर ही बेहोश हो गई और अन्य लोगों को काफी चोटें आई है। विपक्षीगण प्रार्थी व पूरे परिवार को जान से खत्म करना चाहते थे परन्तु किसी तरह प्रार्थी व परिवार का जान बच पाया। पीड़ित ने इसके बाद पुलिस को तहरीर देखकर उक्त लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने एवं न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments