नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली छवि और रिश्तों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी वह नेता हैं जो नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकते हैं। राजधानी में आयोजित प्रधानमंत्री के भाषणों पर आधारित दो पुस्तकों के विमोचन समारोह में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मोदी के संबंधों का विशेष उल्लेख किया।
राधाकृष्णन ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बावजूद, डोनाल्ड ट्रंप हमेशा प्रधानमंत्री मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ बताते रहे। ‘‘उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वह मोदी के खिलाफ हैं, बल्कि हमेशा यही कहा कि मैं मोदी के साथ हूं।’’ उन्होंने आगे कहा कि पुतिन और शी जिनपिंग के साथ भी प्रधानमंत्री के रिश्ते बेहद प्रगाढ़ हैं। ‘‘अंतरराष्ट्रीय राजनीति में मतभेदों के बावजूद, यह रिश्ते भारत की कूटनीतिक सफलता को दर्शाते हैं।’’
कार्यक्रम में अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण पूरी तरह जनता केंद्रित है। ‘‘वह जनता के लिए निष्ठा से काम करते हैं और बदले में कुछ नहीं चाहते। यही वजह है कि उनकी लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर भी दिखाई देती है।’’
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/worship-goddess-brahmacharini-on-the-second-day-of-navratri-learn-the-mantra-method-and-importance/
इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा जनता की भाषा में संवाद करते हैं और उसी के लिए बोलते हैं। वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहले सरकारी योजनाएं केवल तत्काल राहत के लिए ‘बैंड-एड’ की तरह होती थीं, लेकिन मोदी ने योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक नया दृष्टिकोण दिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानते हैं और उनका हर निर्णय समाज के कल्याण को ध्यान में रखकर लिया जाता है।’’
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि और मजबूत होती कूटनीति पर उपराष्ट्रपति के विचारों की सराहना की।