April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किक बॉक्सिंग में विजेता खिलाड़ी को कुलपति ने किया सम्मानित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की खिलाड़ी कु. शोभा यादव को कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किक बॉक्सिंग में उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। शोभा यादव ने सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024-25 में 50 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने शोभा यादव को कुलपति कार्यालय में मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर शोभा यादव को सम्मानित करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्र, उपाध्यक्ष प्रो. विजय चहल, कोषाध्यक्ष प्रो. प्रत्युश दुबे, सचिव डॉ. राज वीर सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. मनीष पाण्डेय और किक बॉक्सिंग प्रशिक्षक संतोष यादव उपस्थित रहे।