Friday, October 31, 2025
Homeमहाराष्ट्रअज्ञात शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, विरार पोलिस प्रयासरत

अज्ञात शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, विरार पोलिस प्रयासरत

अज्ञात व्यक्ती की शव की पहचान करने के सबंध मे मिरा भाईंदर वसई विरार पोलीस आयुक्तालय विरार पोलीस ने जारी की प्रेस -विज्ञप्ति

पालघर (राष्ट्र की परम्परा)
विरार पोलीस थाना क्षेत्र के पास शालिमार डायमंड , राम मन्दिर रोड एम बी रोड व ग्लोबल सिटी मे तीन अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। विरार पोलीस उपनिरीक्षक राम.आर . कुंडगिर को सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर मौके पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय खबर देने वाले करीम हुसेन शिवकुमार कहार व अभिजित खैरे ने अज्ञात शव देख स्थानीय विरार पोलिस को सूचना दी थी जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को स्थानीय लोगो की मदद से शिंनाख्त करने की कोशीश भी किया था मगर अब तक शिंनाख्त नही हो पाने के वजह से विरार पोलीस के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक व उपनिरीक्षक राम .आर .कुंडगिर ने दैनिक समाचार पत्र मे इस खबर को प्रकाशित करने हेतू प्रेस नोट जारी की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments