🚨 गांव की बदहाली पर फूटा आक्रोश: पिपरा सोनाड़ी के ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा, सड़कों से लेकर सफाई तक हर मोर्चे पर लापरवाही के आरोप
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।मिठौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरा सोनाड़ी में रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लंबे समय से गांव में फैली गंदगी, टूटी सड़कों और जनसुविधाओं की अनदेखी से तंग आकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। गांव की गलियों में “प्रधान होश में आओ” के नारे गूंज उठे।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की लापरवाही और भेदभावपूर्ण रवैये के कारण गांव बदहाली की कगार पर पहुंच चुका है। चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हैं, जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे जगह-जगह गंदा पानी जमा रहता है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें –अटल की आवाज़ जिसने दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट किया
ग्रामीण मेढ़ई, प्रकाश, अंकित, आकाश, विशाल, आशीष, दीपक, राजन, राहुल और विजय ने बताया कि कई हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं, लेकिन मरम्मत की कोई पहल नहीं हुई। गांव में फॉगिंग और सफाई व्यवस्था ठप है, जबकि स्ट्रीट लाइट की कमी से रात में अंधेरा छाया रहता है।
लोगों ने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि अब धैर्य की सीमा पार हो चुकी है, और यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ये भी पढ़ें –“ऋषि अत्रि के पुत्र से लेकर नासा के शोध तक — चंद्रमा की रहस्यमयी यात्रा”
ग्रामीणों की यह आवाज गांव की उपेक्षा की तस्वीर पेश करती है, जहां विकास कार्य केवल कागजों पर सीमित रह गए हैं, जबकि जमीनी हकीकत बदहाल है।
