
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल को जिले के व्यापारियों ने समस्याएं सुनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने हाउस टैक्स को लेकर कहा कि 10 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं और समाधान की मांग की।
व्यापारियों ने कहा कि हाउस टैक्स में बेतहाशा वृद्धि से वे परेशान हैं। उन्होंने मांग की कि हाउस टैक्स को 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ाया जाए। इसके अलावा व्यापारियों ने दुकानों पर सर्वे और छापे की कार्रवाई बंद करने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
इसके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत प्रदेश महामंत्री बनर्जी लाल अग्रहरि और जिला अध्यक्ष कपीश अग्रहरि के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह गुड्डू और अन्य व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
More Stories
कुल्लू में भारी बारिश का कहर, भूतनाथ पुल के पास सड़क ध्वस्त, सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर की नीव रखी गई
दीक्षोत्सव-25: भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न