
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में सोमवार की रात घर में घुस कर चोरो ने लाखों रुपए के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया भरखरा निवासी मोहन गुप्ता के परिजन खाना पीना खा कर रोज की तरह सोने चले गए ।रात में घर के बाहर नीम के पेड़ के सहारे छत पर चोर चढ़ गए मोहन के पत्नी व बच्चे घर के बाहर दरवाजे पर सोए थे।चोरों ने अंदर से दुपट्टा के माध्यम से बाध कर मेन दरवाजा बंद कर दिया।घर का कमरो का ताला तोड़ कर उसमें रखा एक बड़े बख्शे को तोड़ा उसमें रखा पांच ट्राली बैंग व दो बक्से खिड़की का दरवाजा खोल कर लेते गए तीन बजे मोहन की पत्नी की निंद खुली तो उसने देखा की घर का आंगन में उजाला आ रहा है।वह आंगन का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो बंद था। मोहन गांव में ही एक विवाह उत्सव गृह में काम करता है उसको सूचना दिया गया।उसने पी आर बी व थाना पुलिस को सूचना दिया उसके बाद पिछे से जाकर घर में घुसकर देखा तो उनके सभी कमरो का ताला टूटा था घर का समान गायब था तीन ट्राली बैंग व दो बक्से घर से दक्षिण कुछ दुरी पर एक गेहूं के खेत में टूटा पड़ा था पीड़ित के अनुसार उसके लड़के की शादी तेरह मई को है उसने धीरे धीरे लगभग चार लाख का गहना बना कर रखा था।करीब अस्सी हजार रुपया की नगदी का होना भी पीड़ित ने बताया सुखपुरा थाने से महज एक किमी की दुरी पर चोरी होना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है पुलिस सीसी टीवी के माध्यम से चोरों की तलाश में लगी है पीड़ित ने तहरीर थाने पर दे दिया है
More Stories
दो बाईकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर
आग की आगोश मे दर्जनों फूस के मकान जल कर राख ,दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
08 वर्षो में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास को मिली गति: डॉ. संजय निषाद