July 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में पसरा मातम

मां की डांट से आहत होकर उठाया आत्मघाती कदम, पुलिस जांच में जुटी

(बलिया से घनश्याम तिवारी की रिपोर्ट)

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।
जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानीपुर गांव में शुक्रवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। गांव के 13 वर्षीय किशोर सत्यम गोंड पुत्र सत्यप्रकाश गोंड ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों के साथ ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम सत्यम घर पर अकेला था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया था। डांट से आहत होकर वह क्षुब्ध हो उठा और कमरे में पंखे की हुक से रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया।

सत्यम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता गांव से बाहर रहते हैं, जबकि मां खेत में बकरी चराने गई थीं। जब मां छोटे बच्चों के साथ घर लौटी तो बेटे को फंदे से लटकता देख उनके होश उड़ गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सत्यम को रस्सी से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल में जुट गई। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक तनाव प्रतीत हो रही है।