
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी की टीम ने सोमवार को जिले का दौरा किया।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने रामलीला मैदान के हॉटस्पॉट फीडरों की जांच की।
टीम में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अधिकारी वाराणसी से नामित अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, आकाश सचान अधिशाषी अभियंता गोरखपुर द्वितीय पूर्वांचल, हॉटस्पॉट एरिया के अंतर्गत टीम ने जांच किया। इस दौरान टीम द्वारा स्मार्ट मीटर लगने के प्रोग्रेश, हॉट स्पॉट में जांच की स्थिति, डीटी मीटर, टेलनेश यूनिट तथा फ्यूज सेट जो ट्रांसफार्मर के प्रोटेक्शन हेतु लगाए जा रहे हैं कि जांच की गई। इस दौरान टीम को बताया कि अभी तक चले विजिलेंस व विद्युत विभाग की टीम ने कुल 35 लोगों पर एफआइआर, बकाए में 105 डिस्कनेक्शन व 1.72 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार वर्मा, उपखंड अधिकारी चंद्रभूषण, अवर अभियंता शशांक चौबे एवं जीनस स्मार्ट मीटर से अजय, पंकज आदि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ
दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये की लूट, बदमाश फरार
संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर शुरू हुआ विशेष अभियान