Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedपुरानी पेंशन को लेकर शिक्षक संघ ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को...

पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षक संघ ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। एनएम ओपीएस/ अटेवा के आह्वान पर प्रदेश संगठन मंत्री राजेश जायसवाल व जिलाध्यक्ष टी.पी.सिंह के नेतृत्व में अटेवा महराजगंज के सदस्यों ने वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी को पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि कर्मचारियों को जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतने कम पेंशन में वह अपने परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे करें? जबकि इन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय सरकार की सेवाओं में दिया है। यहां तक कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अर्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित कर दिया गया है।यह कैसा न्याय है?
लाखों शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल करवाने में सहयोग करने की मांग की गई है l
इस दौरान अटेवा प्रतिनिधिमंडल से नवीन श्रीवास्तव, जिला महामंत्री शिवशरन सिंह, जिला मंत्री डॉ शांति शरण मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार गुप्त,प्रेम किशन निषाद, शिवकुमार चौधरी, अयूब अंसारी, हिसामुद्दीन सिद्दीकी, दिनेश गुप्ता,बसंत गुप्ता, अरविंद यादव, संजीव कुमार,मदन गोपाल गुप्त,संजय चौधरी, सुनील मिश्रा, अजीत पटेल , राकेश यादव,रवि यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments