November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फीस जमा न होने पर अध्यापिका ने 7 वर्षीय मासूम को पीटा

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के डाड़ी चट्टी मदर टरेसा पब्लिक स्कूल में ढाई महीने की फ़ीस बकाया होने पर, अध्यापिका ने यु के जी में पढ़ने वाले 7 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह पीटा। बच्चे की पिटाई का निशान देख आहत परिजनों ने स्कुल के प्रबंधक से शिकायत करने के बाद अध्यापिका पर कोई कार्यवाही नहीं होता देख, परिजनो ने अध्यापिका और स्कुल प्रबंधक द्वारा धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस तहरीर पाते ही मामले की छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार अरुण कुमार राय पुत्र योगेंद्र राय का 7 वर्षीय पुत्र कोपागंज थाना क्षेत्र के डांडी स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में यु के जी में पढ़ता है। शनिवार की सुबह विद्यालय की एक शिक्षिका ने ढाई महीने की फ़ीस बकाया होने पर डंडे से बच्चे को बुरी तरह पिट दिया। जिसके चलते बच्चे के शरीर पर कई जगह काला निशान पड़ गया। परिजन बच्चे के शरीर पर चोट देख बौखला गए और तत्काल विद्यालय के प्रबंधक से शिकायत किया, लेकिन उलटे प्रबंधक परिजनों को चुप रहने की धमकी देने लगा। परिजनो ने शनिवार की दोपहर विद्यालय के शिक्षिका और प्रबंधक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दिया।पुलिस तहरीर पाते ही मामले की छानबीन में जुट गयी है।
इस सम्बंध अरुण कुमार राय का आरोप की विद्यालय का प्रबन्धक काफी दबंग व अपराधी किस्म का व्यक्ति हैं, जब तक मुकदमा दर्ज नही हो जाये तब तक मैं चैन से नही बैठुगा।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया की दो लोगो के खिलाफ तहरीर मिल गयी मामले की जाँच की जा रही
उचित कार्यवाही की जायेगी।