पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
बस्ती(राष्ट्र की परम्परा) बस्ती जिले के भानपुर तहसील के बरडाड़ निवासी कृष्णदेव भट्ट ने राजस्व विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये बताया है कि, सिविल जज जूनियर डिवीजन, बस्ती के न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल रजनीश यादव व तहसीलदार अजीत सिंह द्वारा विपक्षियों के प्रभाव में आकर, भूमिधारी की जमीन की गलत पैमाईश कर उसमें चकरोड निकाल ही दिया।
योगी सरकार में सरकारी अमला ने जिस प्रकार से हमारे जमीन पर दबंगई कर न्यायालय के स्टे के बाद भी ग्राम प्रधान मनिंद्र प्रताप को लगा मनमानी रुप से चकरोड बनाने की कोशिश कर रहा है, उससे मेरा सरकार पर से वविश्वास उठ रहा है। जमीन में स्थित बाउंड्री वाल को जबरिया गिरा दिया गया, जबकि चकरोड संख्या 45 में, गांव के कुछ लोग मकान बनवा कर आबाद हैं ।इसी से सटे प्रार्थी की गाटा संख्या 42 है, जिसमें चकरोड निकालने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई के साथ न्यायालय के स्टे है तो भी कोई कर्मी नही रुका कहते रहे सड़क निर्माण में हम कोर्ट का कोई आदेश नही मानेंगे।हम कोर्ट हित मे नही सरकार हित मे काम करते है।इस सम्बंध में अधिकारियों से पक्ष जानने के लिए बात करने की कोशिश की गई तो फोन नही उठा ।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन