आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के कोतवाली अंतर्गत मंडलीय जिला चिकित्सालय के गेट के बगल में रह रहे फल विक्रेताओं द्वारा एक युवक को दुकान के सामने बाइक खड़ी करने की वजह से लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया।
युवक का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह भूख और प्यास से व्याकुल था । वह अपनी बाइक फल के दुकान के सामने खड़ी करके बगल में लगे छोले भटूरे की दुकान पर अपनी भूख प्यास मिटाने के लिए कुछ खाने लगा, जिसको लेकर फल के दुकानदारों ने उससे बहस करते हुए लाठी-डंडा लेकर उस पर टूट पड़े, जिससे उसके हाथ और सर में गम्भीर चोट आ गई और सारे लोग वहां तमाशा देखते रहे।
जबकि सारे दुकानदारों द्वारा मुख्य गेट से लेकर सीएमओ गेट तक रोड पर अवैध रूप से दुकान लगाकर अतिक्रमण किया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी केवल बाइक खड़ी करने को लेकर एक युवक को फल विक्रेताओं द्वारा बुरी तरह से मार पीट कर घायल किया गया। यहां दुकानदारों की गुंडई आए दिन चलती रहती है।