Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedदहेज प्रथा रोकने में शिक्षित समाज की भूमिका महत्वपूर्ण- अनवर अली

दहेज प्रथा रोकने में शिक्षित समाज की भूमिका महत्वपूर्ण- अनवर अली

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। दहेज एक ऐसी सामाजिक बुराई है जिससे सामाजिक विघटन के साथ- साथ व्यक्तिगत और पारिवारिक विघटन होता है।इससे समाज कमजोर होता है, हम सभी को चाहिए कि अपने बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी चाहिए जिससे समाज जागरूक हो और लैंगिंक विषमता मिट सके। एक जागरूक और शिक्षित समाज ही दहेज रूपी दानव को मिटा सकता है। उक्त बाते भागीरथी कृषक पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में जिला पंचायत सदस्य अनवर अली ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
शिविर के तीसरे दिन सभी शिविरार्थियो द्वारा दहेज एक सामाजिक बुराई पर रैली निकाल कर बैनर व पोस्टर तथा श्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ सभा करके सभी को जागरूक किया गया । इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद शकील सिद्दीकी, रहमत अली, अजय त्रिपाठी, अमरेश त्रिपाठी, घनश्याम पाठक, मंजू भारती, राजेश पटेल, तथा सभी स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments