March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आईडियल पत्रकार संगठन में पत्रकारों का पद पाने की होड़

सदस्यता अभियान को मिला समर्थन

नवीमुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
आईडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने संगठन से जोडने के लिए अन्तिम तिथि 28 फरवरी रखी थी लेकिन एक सप्ताह बढाने से सैकड़ों पत्रकार संगठन से जुडकर अपनी जिम्मेदारी से संगठन की ताकत बनें । गौरतलब है कि सम्पूर्ण भारत में सक्रिय रूप से कार्यरत संगठन में पहले से ही 300 से अधिक पत्रकार कार्य कर रहे थे, उनके कार्यों के कारण ही अब नये सदस्य भी बढ रहे हैं ।जो पत्रकार अपनी पद की जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नही कर रहे थे उन्हें हटाकर नये लोगों को जिम्मेदारी प्रदान की गई ।जिससे संगठन में सक्रिय रूप से आगे की योजना पर काम किया जाना सम्भव हो सके ।इस सप्ताहांत में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में सैकडों पत्रकार जुडकर अपनी सेवाएं व मार्गदर्शन देकर, संगठन को मजबूत बनाने के लिए कृतसंकल्पित हुए । इसी महीने संगठन का स्थापना दिवस श्रीराम की नगरी श्रीधाम अयोध्या में रविवार 23 मार्च को रखा गया है । इस स्थापना दिवस पर 600 से अधिक पत्रकार सम्मेलन में भाग लेने अयोध्या पहुंच रहे हैं, जो कार्यक्रम के साक्षी बनकर संगठन को शीर्ष स्थान तक ले जाने के लिए संकल्प लेकर आगे बढ रहे हैं।
कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा बनकर तैयार हो चुकी है, इसके लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला अपनी टीम को सहयोग प्रदान कर मनोबल बढाये हुए हैं । सम्मेलन में नये पदाधिकारी व संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओ का सम्मान, परिचय से उनका मनोबल बढाने, गणमान्यो के हाथों पुरस्कृत करने के कार्य शामिल किये गए हैं ।सभी पत्रकारों के ठहरने , नाश्ते व भोजन की उत्तम व्यवस्था पूरी कर ली गई है , जिससे कोई असुविधा न हो । इस मौके पर संगठन के बारे में जानकारी देने वाली छपी आकर्षक दिनदर्शिका दैनन्दिनी वितरित की जायेगी ।इस अवसर पर अयोध्या के शासकीय अधिकारी , स्थानीय गणमान्य लोग , समाजसेवी , उच्च कोटि के संत भी आमंत्रित किये गए हैं जिनके आशिर्वाद से संगठन की ऊर्जा बढेगी ।यह जानकरी राष्ट्रीय संरक्षक राकेश सिंह ने घणसौली में आयोजित रामकृष्ण होटल में एक पत्रकार बैठक में दी ।