Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभ्रष्टाचार की भेट चढ़ी सड़क दस दिन भी नही टिकी

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी सड़क दस दिन भी नही टिकी

मझौली,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत मझौली राज स्थित पटेल नगर मे सड़क निर्माण का कार्य खत्म हुए अभी महज दस दिन बीतते ही सड़क टूट गई तथा भ्रष्टाचार की गंगोत्री से लिप्त सड़क हांथ से उखड़ने लगी। स्थानीय लोगो ने इसका जब विरोध किया तो ठेकेदार द्वारा समझा बुझा कर किनारा ले लिया गया स्थानीय लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा की सड़क के निर्माण में मानक की अनदेखी की गई है इससे सड़क दस दिन भी नही टिक पाई और टूटने लगी।

(स्थानीय लोगो का क्या कहना है)
मझौली नगर पंचायत में स्तिथ पटेल नगर निवासी महातम पटेल ,बाल कुमार पटेल ,राजेश पटेल से बात करने पर बताया गया की ये सड़क मुख्य मार्ग से होते हुए आ रही है ये सड़क जब बन रही थी तभी हम सभी स्थानीय लोगो ने इसका विरोध किया लेकिन हमे डरा धमका के चुप करा दिया गया ये सड़क महज दस दिन पहले बनाई गई है और पूरे तरह से भ्रष्टाचार करके ये सड़क बनाई गई है जिससे ये सड़क हाथों से ही उखड़ रही है। राम नारायण पटेल ने बताया की जो सड़क बनाई गई है उसकी गिट्टी उखड़ रही है उन्होंने भी ये ही बताया की सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया है नजीतनन सड़क उखड़ने लगी सड़क के निर्माण में जमकर धांधली हुई है इसकी जांच होनी चाहिए। इस बात की ज्यादा जानकारी लेने के लिए जब अधिशासी अधिकारी मझौलीराज नगर पंचायत को फोन किया गया तो पूरी घंटी बजने के बाद भी उन्होंने फोन नही उठाया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments