Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुरैना बुलन्द में दुखहरण होटल से परानपुर तक जाने वाला मार्ग खराब,आवागमन...

पुरैना बुलन्द में दुखहरण होटल से परानपुर तक जाने वाला मार्ग खराब,आवागमन बाधित

महुआ बाजार ,बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) विकास खण्ड गैंडास बुर्जुग के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना बुलंद दुःख हरण होटल से परानपुर जाने वाले मार्ग का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। पिछले छः महीने से टूटा पुल आज तक सही नहीं हुआ, ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना इस मार्ग से होता हैं थाना अस्पताल, और ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है इस क्षेत्रवासियों के लिए यदि बरसात से पहले नहीं बना तो लगभग बीस हजार की आबादी इससे प्रभावित हो सकती है। ग्रामीण कामेश मिश्रा, अतुल मिश्रा, धर्वेंद्र मिश्रा, मुसाफिर मिश्रा, मगरे, राम लछन भारती, पारस साहू, ने कहा कि दुःख हरण होटल से परानपुर प्राथमिक विद्यालय तक लगभग एक किलोमीटर सड़क गड्ढा युक्त है बारिश होने पर मोटर साइकिल, साइकिल, सवार, कार जीप का साइलेंसर तक डूब जाता है, इसकी जानकारी जिम्मेदारों को कई बार दिया गया किंतु किसी जनप्रतिनिधि ने हम लोगों के समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। ग्रामीणों ने सासन प्रशासन से अति शीघ्र टूटे हुए पुल और सड़क बनवाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments