बरहज /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड बरहज ग्राम नावापार से भड़सरा गाँव होते हुए रामजानकी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क। ग्रामीणों ने कहा की एक वर्ष से आधी सड़क पर पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है, और आधी सड़क अपने दिन दशा पर रो रही है। राहगीरो ने बताया कि सड़क के मरम्मत न होने से हम सभी ग्रामवासियो के लिए हर समय प्छोटी- छोटी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।