Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपिकअप पर रखा सरिया भरभरा कर चौराहे पर गिरा

पिकअप पर रखा सरिया भरभरा कर चौराहे पर गिरा

बड़ा दुर्घटना होने से बचा

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे बस स्टेशन चौक पर बड़ी दुर्घटना घटित होने से बची आज सुबह नॉर्मल स्कूल के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप के चालक ने रेलवे बस स्टेशन चौक पर अचानक ब्रेक लगा दिया, पिकअप के ऊपर लोहे का सरिया सड़क पर आगे भर भरा कर गिर गया। चौराहे पर आगे चल रहे वाहन चालकों में दहशत फैल गया। चौराहे पर ट्रैफिक विभाग के पुलिस जवानों ने पिकअप के ऊपर से गिरे सरिया को अपने लोगों से सरिया हटवा कर जाम हुए रास्ते को खुलवाने का कार्य किया, गनीमत रहा की पिकअप से गिरे सरिया के आगे कोई वाहन चालक या पैदल यात्री नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, ऐसे लापरवाह पिकअप चालकों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो पिकअप के ऊपर सरिया रखकर फराटा भरते हुए अपने पिकअप को चलाने का कार्य करते हैं। जब भी एक पिकअप ब्रेक लगाते हैं सरिया आगे गिर जाता है जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना बराबर बनी रहती है, ऐसे पिकअप चालकों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे जान को जोखिम डालकर पिकअप वाहन चालक अपना वाहन ना चला सके। बरहाल ट्रैफिक पुलिस ने सरिया को सड़क से किनारे रखवा कर पिकअप को अपने कब्जे में ले कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments