छात्रा से बर्बरता: पटना में छह युवतियों ने बंधक बनाकर की मारपीट, चाकू मारकर किया घायल

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।राजधानी पटना में छात्रा के साथ हैवानियत की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एसके पुरी थाना क्षेत्र में छह युवतियों ने मिलकर एक कॉलेज छात्रा को बंधक बना लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपितों ने छात्रा को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपितों को पीड़िता के ब्वायफ्रेंड से उसके रिश्ते पर शक था। इसी शक के आधार पर उन्होंने एक सोची-समझी साजिश के तहत छात्रा को ‘खाने पर बुलाया’ और फिर बंधक बना लिया। छात्रा को कमरे में बंद कर पहले मारपीट की गई, फिर चाकू से हमला कर अधमरा कर दिया गया।
घटना के बाद किसी तरह पीड़िता ने खुद को बचाया और परिजनों की मदद से एसके पुरी थाने पहुंचकर पूरी वारदात की जानकारी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एसके पुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित युवतियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल की जांच के साथ-साथ छात्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।
पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। घटना ने शहर में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलेज परिसर और युवाओं के बीच आपसी रिश्तों में बढ़ती हिंसा पर भी यह घटना चिंता का विषय बन चुकी है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज