Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअंगूठा लगवा लेता कोटेदार नहीं देता राशन

अंगूठा लगवा लेता कोटेदार नहीं देता राशन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) संवाददाता पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर मैं अंगूठा लगवा लेता कोटेदार नहीं देता राशन जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे हैं!
लेकिन जिम्मेदार पूर्ति विभाग ऐसे कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई कागजों तक सीमित रखता है!
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लालपुर पीडीएस विक्रेता पर उपभोक्ता घटतौली के साथ अंगूठा लगवा कर राशन हजम कर लेने का आरोप लगाया है! उपभोक्ता आदर्श पांडे नेहा त्रिपाठी ज्योति जेडी पांडे लक्ष्मी आदि लोगों ने बताया कि लालपुर सस्ते गल्ले की दुकान पर कोटेदार अंगूठा लगवा कर उपभोक्ताओं को दौड़ता रहता! प्रत्येक यूनिट पर 1 किलो कटौती के साथ कम राशन पुराने कंप्यूटर कांटे से तौलकर दे रहा! लेकिन पूर्ति विभाग इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है! जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी पयागपुर से की गई है! इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी पयागपुर राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदारों की खैर नहीं होगी!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments