
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी सभागार में कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ, जिसमें जनपद के प्रत्येक ब्लाक से 35 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए थे। इस प्रशिक्षण का समापन निदेशक आरसेटी देवरिया विशाल गुप्ता द्वारा किया गया।इस अवसर पर संकाय सोमनाथ मिश्रा, विनय शंकर मणि त्रिपाठी, कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार तिवारी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। संस्था के निदेशक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और इस संचार की क्रांति में अपना अलग अलख जगाकर इस संस्था तथा अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। वहीं दूसरी ओर समाज की प्रति अपना उच्च योगदान देने की अपार क्षमता अपने अंदर विकसित करेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24.03.2025 से 25.04.2025 तक चला। यह प्रशिक्षण 30 दिनों का था। अब इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने क्षेत्र में जाकर कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग में स्वरोजगार कर सकेंगे। तथा आने वाले कुछ दिनों में हमारे संस्थान में 28 अप्रैल से गौपालन व 01मई से महिला सिलाई तथा 05 मई से ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। जिले के पात्र व्यक्ति पंजीकरण करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें। यह प्रशिक्षण 31 दिनों का होगा।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!