कुशीनगर में चार नए नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया तेज - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुशीनगर में चार नए नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया तेज


कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)संशोधित प्रस्ताव शासन को पुनः भेजा गया कुशीनगर जिले के चार प्रमुख बाजार क्षेत्रों — अहिरौली, नौरंगिया, लक्ष्मीगंज और कुबेरस्थान — को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की दिशा में प्रशासन ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में पूर्व में शासन को भेजे गए प्रस्ताव की आपत्तियों का समाधान कर संशोधित पत्रावली पुनः शासन को कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है।जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन से शीघ्र ही इन चारों नए नगर पंचायतों को स्वीकृति मिलने की संभावना है। इससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर नगरीय सुविधाएं और विकास योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नगर पंचायत बनने के बाद इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति और सड़क निर्माण जै