Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्ववर्ती सरकारों ने केवल वोट बैंक समझा कर छला-राधा मोहन सिंह

पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल वोट बैंक समझा कर छला-राधा मोहन सिंह

भाजपा सरकार ने किसानों का दुःख दूर किया

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)05 जनवरी…

।किसी भी देश की तरक्की का रास्ता किसानों के खुशहाली से ही शुरू होता है जब किसान समृद्ध होगा तो देश में विकास की गंगा बहेगी।आजादी के बाद सत्ता में आयी तमाम सरकारों ने किसानों की अनदेखी की लेकिन भाजपा सरकारों ने किसानों को देश के विकास की रीढ़ समझा यही कारण है कि भाजपा की केंन्द्र व राज्य की सरकारें देश की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा किसान हित में खर्च कर रही है ।


ऊक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह ने बुद्धवार को तुर्कपट्टी क्षेत्र के नुनियापट्टी चैराहे पर आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान उपस्थित भारी भीड़ को सम्बोधन के दौरान कहीं।श्री सिंह ने कहा कि अटल जी की सरकार आने के पूर्व किसानों की उपज का बड़ा हिस्सा अनाज माफियाओं के गोदामों में भर लिया जाता था लेकिन अटल ने किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए उन्हें शहर की तरफ मोड़ा।पांच वर्ष में यूपीए की सरकार ने एक लाख किसानों से पांच लाख मीट्रिक टन धान की खरीदारी की जबकि मोदी सरकार ने चार लाख किसानों से 215 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा।

इसी प्रकार पूर्ववर्ती केंद्र सरकार ने 9 लाख किसानों से 43 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदा वहीँ बीते पांच वर्ष में केंद्र की भाजपा सरकार ने 44 लाख किसानों से 209 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चांदी के चमच्च से दूध पीने वाले राजकुमारों को खेती किसानी से क्या मतलब उन्हें अनर्गल अपने वंशवादी राजनीति की मजबूती से मतलब है।अन्य राज्यों की अपेक्षा अकेले यूपी सरकार ने 44 लाख किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए 36 हजार करोड़ रुपये माफ करने का कार्य किया है। कोरोना काल के दौरान खुद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ लोगों का दर्द बाटने कोरोना अस्पतालों तक गये तथा बीते आठ माह से मुफ्त राशन के साथ अब दाल, चीनी,तेल,नमक भी देने का काम कर रहे हैं ताकि कोई भूखा न सोये।पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि मायावती की सरकार ने 23 चीनी मिलें बेंची और उनके कार्यकाल में 19 चीनी मिलें बन्द हो गयी।भाजपा की सरकार में वैश्विक महामारी के बीच भी  प्रदेश की 119 चीनी मिलें चलती रहीं,तीन नयी चीनी मिलें बनी और 13 मिलों की पेराई क्षमता का विस्तार हुआ। 2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश प्रश्नों का प्रदेश था और प्रदेश के आर्थिक विकास का मुँह सैफई की तरफ था तथा केंद्र के विकास का चेहरा रायबरेली व अमेठी था।आज सबका साथ ,सबका विकास हो रहा है।इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री घनश्याम पटेल, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ,रजनीकांत मणि त्रिपाठी ,पवन केडिया,जटाशंकर त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, राधेश्याम पाण्डेय,महेन्द्र उपाध्याय आदि ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय ने की जबकि सन्चालन कवि पत्रकार मन्त्रजय तिवारी ने किया।इस दौरान विनय जायसवाल, डा पीके राय, शशि शर्मा,बैरिस्टर जायसवाल,चन्द्र प्रकाश चमन, अवधेश राय,शैलेन्द्र तिवारी,दीपक द्विवेदी, विद्याधर ओझा, दीपक ,नूतन मिश्र,त्रिलोकी मिश्र,दिनेश तिवारी,श्रीनिवास राय ,राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। 

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments