Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीय स्मारक पर राष्ट्रपति ने शहीदों को नमन किया

राष्ट्रीय स्मारक पर राष्ट्रपति ने शहीदों को नमन किया

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन राष्ट्रपति ने शुक्रवार सुबह राजधानी स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचकर देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और शहीदों की अमर गाथा को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता और सुरक्षा की कीमत हमारे वीर सैनिकों के बलिदान से चुकाई गई है, और राष्ट्र सदैव उनके ऋण से उऋण नहीं हो सकता।

कार्यक्रम के दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा मंत्री, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्मारक पर सेना के बैंड ने शोक धुन बजाकर शहीदों को याद किया, जबकि आकाश में सेना के हेलीकॉप्टरों से पुष्प वर्षा की गई।

राष्ट्रपति के इस नमन के साथ पूरे देश में शहीदों के प्रति कृतज्ञता का भाव और भी प्रगाढ़ हो गया। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर राष्ट्र ने एक बार फिर अपने उन वीर सपूतों को याद किया, जिनके बलिदान से आज भारत स्वतंत्र और सुरक्षित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments