Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedसाधना सिंह गुंजा की मौजूदगी ने बढ़ाई रत्न श्री पुरस्कार कार्यक्रम की...

साधना सिंह गुंजा की मौजूदगी ने बढ़ाई रत्न श्री पुरस्कार कार्यक्रम की शोभा

झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रत्न श्री पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन, ऑड्रे हाउस में जुटीं नामचीन हस्तियां

रांची (राष्ट्र की परम्परा)।झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी रांची के ऐतिहासिक ऑड्रे हाउस में 20 दिसंबर को ‘रत्न श्री पुरस्कार समारोह’ का भव्य और गरिमामयी आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, कला, संस्कृति, मीडिया एवं अन्य विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित कर राज्य की प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें – नेचुरल ग्लो के लिए स्किनकेयर में किन बातों का रखें ध्यान

कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब हिंदी सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘नदिया के पार’ की प्रसिद्ध अभिनेत्री साधना सिंह गुंजा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहीं। उनकी मौजूदगी ने समारोह को खास बना दिया और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
समारोह की आयोजिका साधना झा कुमर ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की 25वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने का यह उनका सपना था, जो आज सभी सहयोगियों और टीम के सामूहिक प्रयास से साकार हुआ। उन्होंने विशेष रूप से वसीम आलम, डेजी सिंह, सुनीता सराफ और अवधेश ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि इनके निरंतर सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

ये भी पढ़ें – सरकारी दावे बनाम जमीनी सच्चाई

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रेरणादायक विचार और सम्मान समारोह ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। ‘रत्न श्री पुरस्कार’ के माध्यम से न केवल झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को रेखांकित किया गया, बल्कि उन लोगों को भी सम्मान दिया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में राज्य और समाज का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें – बच्चों की डाइट में हरी सब्जी शामिल करने का स्मार्ट आइडिया

इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र कुमार हज़रा, डॉ. डेज़ी सिन्हा, स्वीटी कुमारी, नेहा थापा, सोनल, सौकत ख़ान, डॉ. स्वेता प्रिया, मधु संजीव, वंदना उपाध्याय, सुभांगी, माद्री शाह, प्रीति कुमारी, रीना सहाय, सोनाली भट्टाचार्य, वीणा श्री, विस आरोग्यम, मारिया साहेब, आसिफ़ ख़ान, सुनीता सराफ, सादिया, गुंजन चौहान, सुपर्णा चौधरी, अनु पाठक, सबिता मिश्रा, रश्मि रंजना, डॉ. कविता गुप्ता, आश्वी अग्रवाल, अव्यांश अग्रवाल, सुदीप्ता सरकार, मंजू मिंज़, मसूद, अभिलाषा चौधरी, गुंजन सिंह, निर्मला सोनी, डॉ. मेघा रानी, गीतांजलि अधिकारी, संगीता सिंह, प्रीतम कुमार, संजय मिश्रा, संतोष कुमार, देव ज्योति, शशि सहाय, रीना गुप्ता, डॉ. बिमलेश, डॉ. पंकज, निशांत, सिद्धेश जाधव, सुवर्णा, हुमा, दीपक राणा सहित कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कैमरा संचालन में अमृत जी सहित आयोजन टीम की भूमिका भी सराहनीय रही। कुल मिलाकर, झारखंड रत्न श्री पुरस्कार समारोह राज्य के 25 गौरवशाली वर्षों का प्रतीक बनकर उभरा और सामाजिक प्रेरणा का मजबूत संदेश दे गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments