
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) मऊ ,बलिया और गाज़ीपुर तीन जनपदों को एक दूसरे सीमावर्ती जनपदों में आवागमन का मार्ग प्रशस्त करने वाले ठैंचा के पीपा पुल को सितंबर तक के लिए हटा दिया गया है।
उल्लेखनीय है की जनपद के रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित ठैचा ग्राम पंचायत के तमसा नदी पर पीपा पुल पिछले 2 साल से कार्य कर रहा है। जिसे बरसात के दिनों में ठेकेदार द्वारा हटा लिया जाता है। जिसकी वजह से तीन जनपदों का एक दूसरे जनपदों में आवागमन प्रभावित हो जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी रतनपुरा विकासखंड के कोन्हिया गांव की है, जो नदी के उसे पार पड़ता है, पीपा पुल हटा दिए जाने से उसे गांव के लोगों को नाव से इन दिनों नदी पार करना पड़ रहा है। तो वही जनपद ग़ाज़ीपुर के कासिमाबाद विकासखंड के पाली ग्राम पंचायत के लोगों का रतनपुरा मऊ की तरफ आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। ठैचा ग्राम पंचायत से आधा किलोमीटर की दूरी पर बलिया जनपद की सीमा प्रारंभ हो जाती है, जो इस पीपा पुल से काफी लाभान्वित होते हैं। इस पीपा पुल को अक्टूबर माह में लगाया जाएगा। तब तक के लिए लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है।


 
                                    