
कोलकाता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
रविवार शाम को कोलकाता के लिए रवाना हुआ एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण वापस बेंगलुरु लौट आया। ‘फ्लाइट ट्रैकिंग’ वेबसाइट फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम के अनुसार, उड़ान संख्या आईएक्स-2718, जिसे एयरबस ए320 विमान संचालित कर रहा था, बेंगलुरु से उड़ान भरने के बाद करीब दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रहा।
सूत्रों के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान में तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला, जिसके बाद पायलट ने सुरक्षा मानकों के तहत विमान को वापस बेंगलुरु ले जाने का निर्णय लिया। विमान सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और सभी यात्री सकुशल हैं।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने बताया कि विमान की विस्तृत तकनीकी जांच की जा रही है और समस्या का समाधान होने के बाद ही इसे दोबारा सेवा में लाया जाएगा। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान की सुविधा प्रदान की गई है।
यात्रियों ने सुरक्षित लैंडिंग के बाद राहत की सांस ली और पायलट की सतर्कता की सराहना की। यह घटना एक बार फिर हवाई यात्रा में सुरक्षा उपायों के महत्व को रेखांकित करती है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश