
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
आनंद विहार से पटना के बीच चलने वाली नई स्पेशल ट्रेन (डाउन 04090) के सहतवार रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार सुबह ट्रेन के 1 घंटे 20 मिनट विलंब से पहुंचने के बावजूद यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत और क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित लोगों ने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का फूल-मालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाई। इस दौरान ट्रेन का ड्राइवर भी भावुक हो उठा।
जानकारी के अनुसार, डाउन ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल (रात्रि 9:30), प्रयागराज जंक्शन (रात्रि 12:20), वाराणसी जंक्शन (प्रातः 3:10), गाजीपुर सिटी (4:55), बलिया (5:55), सहतवार (6:20), सुरेमनपुर (6:45), छपरा जंक्शन (8:05), पाटलिपुत्र जंक्शन (10:10) होते हुए सुबह 11:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, अप ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर पाटलिपुत्र (6:55), छपरा (9:10), सुरेमनपुर (9:50), सहतवार (10:13), बलिया (10:40), गाजीपुर सिटी (11:40), वाराणसी जंक्शन (13:55), प्रयागराज (16:45), कानपुर सेंट्रल (19:55) होते हुए दोपहर 2:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार वर्मा ने बताया कि यह ट्रेन किफायती किराए पर कम समय में दिल्ली पहुंचने का बेहतर विकल्प है, साथ ही आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आईआरटीएस अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के अथक प्रयास से यह ठहराव संभव हो सका है। नगर और क्षेत्रवासियों की ओर से उन्हें टेलीफोन पर बधाई दी गई। कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर दीपक सिंह, जमशेद अहमद, सभासद रंजीत वर्मा मुन्ना, आशीष गुप्ता, आनंद सिंह, योग गुरु नितेश उपाध्याय, रोहित सिंह चंचल, ओमकार पांडे, सोनू पांडे, दीपक कुमार, नितेश पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
गुरारू बाजार में तेल गोदाम हादसे में तीन मजदूरों की मौत, सड़क जाम के बाद मुआवजे का आश्वासन
पुलिस मुठभेड़, कुख्यात लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, पांच सहयोगी हिरासत में
सूखे नशे की तस्करी का भंडाफोड़, महिला सहित तीन गिरफ्तार