July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा नवनिर्मित नाला

लोगो की शिकायत पर एडीएम ने किया जाँच जेई को लगाई फटकार

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के वार्ड नम्बर 1 में 39 लाख रूपये की लागत से बन रहे नाला और सी सी रोड ,निर्माण के कुछ घंटे में नाला की दिवार ढह जाने के मामले को सज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को जाँच करने पहुंचे एडीएम सत्यमित्र ने नगर पंचायत के जेई को फटकार लगाते हुए पुरे मामले की जाँच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया।
बताते चले की जनपद के नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के वार्ड नम्बर एक में 39 लाख रूपये की लागत से रोड से काली माता मंदिर होते हुए अवधेश सिंह के दरवाजे तक नाला और सी सी रोड का निर्माण किया जा रहा है।विगत मंगलवार को नाला निर्माण के लिए उठायी गयी दिवार अपने निर्माण के कुछ ही घंटे में ढह गयी। दिवार का निर्माण कुछ ही घंटे में ढह जाने पर उसके गुणवक्ता पर सवाल उठने लगे। मोहल्ले के बेचन कुमार ,पंकज कुमार संजय प्रेमचंद कुमार कन्हैया कुमार आदि ने अधिशासी अधिकारी से शिकायत कर जाँच की मांग करते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने की मांग किया है। दिवार ढ़हने के अगले दिन बुधवार को नगर पंचायत द्वारा आनन् फानन में ढही दिवार बनवा दिया गया। इस पुरे मामले को सज्ञान में लेते हुए शुक्रवार की दोपहर एडीएम सत्यमित्र सिंह मौके का स्थलीय निरिक्षण करते हुए नगर पंचायत के जेई को फटकार लगाते हुए पुरे मामले की जाँच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया है।