बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) नानपारा लखीमपुर मार्ग 3 वर्षों से खराब है वर्षा होते ही तालाब का रूप ले लेता है तालाब का रूप ले चुके इस मार्ग पर यात्रियों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है मजबूरी में लोग निकलते हैं जलभराव के कारण बीते वर्षो में कई लोग चोट खा चुके हैं और हाथ पैर टूट चुके हैं इसके बावजूद लोग निर्माण विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते विधानसभा चुनाव के समय इसी स्थान के पास भाजपा का कार्यालय था और इसी कार्यालय से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भाजपा अपना दल के संयुक्त रामनिवास वर्मा नानपारा के विधायक है परंतु खराब सड़क की तरफ विधायक ने नहीं देखा जिसके कारण आवागमन करने वाले यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है यही मुख्य मार्ग है कीचड़ हो या जलभराव गधे हो फिर भी जाना ही पड़ेगा मजबूरी में लोग इस मार्ग से निकलने को विवश है पीड़ित नागरिकों ने जिलाधिकारी से मार्ग सही कराने की मांग की है/
बदहाल है नानपारा- लखीमपुर मार्ग नेता अधिकारी कोई ध्यान नहीं देता

More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
फरार घोषित सपा विधायक पर 10 जुलाई को अहम सुनवाई