July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विपक्ष के गठबंधन का नाम बदला है काम और नियत नही-अलका

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत नपाध्यक्ष अलका सिंह ने भीखमपुर रोड पर व्यापक जनसंपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बता,पत्रक दिया और स्टिकर लगाये।
इस दौरान अलका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शरीर का हर कण,उनके समय का हर क्षण देश को समर्पित है।इसी भाव से उन्होंने अपने 9 साल के कार्यकाल में ग़रीबो,वंचितों के लिये योजनाएं लाकर काम किया।वही हर क्षण देश विरोध में समर्पित विपक्ष मोदी के इन गरीब कल्याणकारी योजनाओं का मजाक उड़ाता रहा है।देश को लूटने की नीयत रखने वाली विपक्षी पार्टीयों ने ग़रीबो की आस मोदी को हराने के लिये नया गठबन्धन तैयार कर रहे है।लेकिन देश को पता है कि विपक्ष के गठबंधन का सिर्फ नाम बदला है काम और नियत नही बदली है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के गठबंधन में नफरत है घोटाले हैं,
तुष्टिकरण है, मन काले हैं वही मोदी के गठबंधन में उज्जवला,जनधन,पीएम किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री आवास,आयुष्मान कार्ड,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सुकन्या समृद्धि योजना,अग्निवीर जैसी योजनाएं और नये एम्स,नए मेडिकल कालेज,एक्सप्रेस वे निर्माण,370 समाप्ति,तीन तलाक कानून,राम मंदिर निर्माण,काशी-केदारनाथ- उज्जैन महाकाल जीर्णोद्धार जैसे काम है।
इस दौरान अम्बिकेश पाण्डेय,निरंजन शुक्ला,जयदीप मणि,सुनील सिंह,राहुल,संजय आदि रहे।