July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लापता युवक की हत्या कर शव फेंका गया कुएं में, चार दिन बाद हुआ खुलासा

आगरा/हाथरस (राष्ट्र की परम्परा डेस्क): चार दिन से लापता युवक की हत्या की गुत्थी उस समय सुलझी जब हाथरस जनपद के सहपऊ क्षेत्र में एक सूखे कुएं से उसका सड़ा-गला शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान आगरा के सुल्तानगंज पुलिया क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय कुनाल के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कुनाल की हत्या उसके ही परिचित दूधिए के बेटे और उसके दोस्तों ने मिलकर की।

ऐसे हुई वारदात

सूत्रों के मुताबिक, चार दिन पहले कुनाल को उसके जानने वाले दूधिए के लड़के ने फोन कर घर से बुलाया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में मामला थाने में दर्ज कराया गया।

जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पूछताछ की गई। पूछताछ में दूधिए के बेटे और उसके दो दोस्तों ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि किसी रंजिश या आपसी विवाद के चलते उन्होंने कुनाल को सुनसान जगह पर ले जाकर सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने के इरादे से हाथरस के सहपऊ क्षेत्र में एक पुराने सूखे कुएं में फेंक दिया।

शव की हालत देख सन्न रह गए ग्रामीण

मंगलवार को जब कुएं से दुर्गंध आने लगी तो आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं की तलाशी कराई तो अंदर से युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की हालत इतनी खराब थी कि शरीर का अधिकांश हिस्सा कीड़ों द्वारा खाया जा चुका था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि युवक की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से किए गए वार से हुई है। शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान स्पष्ट नहीं हो सके क्योंकि शव काफी हद तक सड़ चुका था।

तीन आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी

पुलिस ने दूधिए के बेटे समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।

परिजनों में मचा कोहराम

कुनाल की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और अन्य परिजन बेसुध हो गए। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

पुलिस का बयान

एसपी आगरा ने बताया कि, “हत्या की इस घटना का सफल खुलासा कर लिया गया है। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।”