पीड़ित मनीष कुमार गौतम ने थाना गौतमपल्ली मे दी लिखित तहरीर
उत्तरप्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
लखनऊ :दो नामजद व दो अज्ञात बदमाशो ने हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता मनीष कुमार गौतम से मारपीट गाली गलौज कर सोने की चेन छीनकर ले गए। गौतमपल्ली थाना इलाके के मार्टिनपूर्वा हजरतगंज निवासी मनीष गौतम पुत्र विनोद कुमार गौतम को दो नामजद मधुमिलन पुत्र मोहनलाल व जोगिंदर पुत्र मोहनलाल और दो अज्ञात लोगो ने रात के करिब देढ बजे चाकू दिखाकर इनको पकड़ लिया तथा मनीष कुमार गौतम के गले से सोने की चेन छीनने लगे जब इन्होने विरोध किया तो बदमाशों ने इन लोगो की सड़क पर पिटाई कर दी। बाद में वे सोने की चेन छीनकर ले गए। पीडि़त युवक मनीष कुमार गौतम निवासी मार्टिनपूर्वा हजरतगंज ने दो नामजद व दो अज्ञात आरोपियो के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है और पुलीस से कारवाई की मांग की है।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा