
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं व कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, प्रचार-प्रसार बढ़ाने और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि, विद्युत आपूर्ति, उद्यान एवं कृषि योजनाएं, पेंशन योजनाएं, निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प, सीएम/पीएम आवास योजना सहित कई कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा हुई। मंत्री ने जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने और अधिकारी-कर्मचारियों को संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा।इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक व चाबियां भी वितरित की गईं। अंत में पूर्व सीएमओ डॉ. अनुपम भास्कर को श्रद्धांजलि दी गई।