July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौपा

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को तहसील बरहज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
बार एसोसिएशन बरहज द्वारा 28 अक्टूबर से अपने आंदोलन के बाबत जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौपा। तथा यह मांग किया गया, कि शीघ्र ही स्थानांतरण कर दिया जाए।साथ ही एक दूसरा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को संबोधित कर दिया गया ,जिसमे बार संघ के सदस्य त्रिपुरेश मिश्र व उनके परिवार के विरुद्ध थानाध्यक्ष, मदनपुर द्वारा गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।उनके द्वेश पूर्ण कार्यवाही से क्षुब्ध होकर मामले की विवेचना किसी अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग की गई। उदयराज चौरसिया एडवोकेट महामंत्री बार एसोसिएशन बरहज ने इसकी जानकारी दी।