Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक हुई संपन्न

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक धनवंतरी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने 24 अक्टूबर तक आशा(एक्रिडेटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट) के सभी रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है। जनपद में आशा के कुल 2930 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 2655 पद रिक्त हैं। इसके अतिरिक्त जननी सुरक्षा योजना में लापरवाही बरतने वाली 121 आशाओं को हटाने की नियमानुसार कार्यवाही चल रही है।

जिलाधिकारी ने जनपद में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया जनपद में कुल 52.70 प्रतिशत प्रसव ही अस्पतालों में हो रहे हैं जो कि राज्य की औसत 62.11 प्रतिशत से काफी कम है। अगस्त माह में भलुअनी में सर्वाधिक 376 संस्थागत प्रसव दर्ज किया गया। डीएम ने सी-सेक्शन डिलीवरी बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

सलेमपुर के रंजनी हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से दो प्रसूताओं की मृत्यु का मुद्दा भी समिति के समक्ष उठा। जिलाधिकारी ने सीडीओ की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया। यह समिति रंजनी हॉस्पिटल पर एक वर्ष पूर्व लगी रोक को हटाने वाले अधिकारी को चिन्हित कर कार्रवाई की संस्तुति करेगी। जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण में निजी अस्पताल की एजेंट की तरह कार्य कर रही आशा की संदिग्ध भूमिका की जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि समस्त एमओआईसी अपने-अपने क्षेत्रों में रंजनी अस्पताल की तरह सचालित निजी अस्पतालों की गतिविधियों पर निगाह बनाये रखे।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कैम्प लगाकर लोगों की जांच करने में लापरवाही बरतने पर तरकुलवा के एमओआईसी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। टीबी उन्मूलन में खराब प्रदर्शन करने पर देसही देवरिया के एमओआईसी को फटकार लगाई।

जनवरी से अगस्त माह तक जनपद में कुल 27,817 लोगों का आंकड़ा दर्ज किया गया है। इनमें से 25,126 लोगों का जन्म पंजीकरण किया गया है तथा 2691 लोगों को मृत्यु की वजह से अपंजीकृत किया गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस (महिला), डॉ अल्पना रानी गुप्ता, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ संजय चन्द्र, डॉ बीपी सिंह, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्णकांत राय, डब्लूएचओ के डॉ अंकुर सांगवान, सहित विभिन्न एमओआईसी एवं अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments