Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को किया जाए लाभान्वित-सांसद।

गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा) जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) के अध्यक्ष सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की गयी, तथा योजनाओं को संचालित करने के लिये विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति के साथ क्रियान्वित करें तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें।
बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई पिछली बैठक के अनुपालन आख्या एवं विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी। गत बैठक में दिए गये निर्देशो के अनुपालन में विभिन्न विभागों द्वारा जो प्रगति की गई है, उसे बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त बैठक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, रूर्बन मिशन योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना सहित सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई। और गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकास कार्यों को समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में सांसद ने कहा है कि पेंशन योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच बीडीओ स्वयं करके जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दें। पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान सांसद ने निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को तत्काल हैण्डओवर कराकर उनका संचालन चालू कराएं साथ संबंधित विभाग को यह निर्देश दिए हैं कि जहां कहीं पर नल खराब है उसको तत्काल ठीक करायें। वहीं फसल बीमा योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि किसानों की इस योजना के प्रति जागरूकर किया जाय। गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा में पाया कि बजाज मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ने का भुगतान न होने पर नाराजगी व्यक्त की और समय से भुगतान करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने बैठक में आये हुये जनप्रतिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बैठक में समिति के अध्यक्ष/ सांसद द्वारा जो निर्देश दिये गये है, उसे अक्षरशः पालन कराया जायेगा। उन्होंने विकास कार्याे से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कराये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लायी जाए और टीम भावना के साथ काम करके समय से विकास कार्याें को पूरा कराया जाए।
बैठक में एमएलसी मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, गौरा प्रभात वर्मा, करनैलगंज अजय सिंह, तरबगंज प्रतिनिधि, मनकापुर प्रतिनिधि,अपर पुलिस अधीक्षक, सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर, करनैलगंज, तरबगंज एवं मनकापुर सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र, सीएमओ डा0 रश्मि वर्मा, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण सहित सभी ब्लाक प्रमुख व नगर निकायों के अध्यक्ष, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments