बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) जिला शिक्षा परियोजना एवं अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम सिंह ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर सभी परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी विशेष प्रयास करते हुए सभी विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के पैरामीटर पर संतृप्त करें।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बेहतर पठन-पाठन के लिए बच्चों को बेहतर सुविधाए मुहैया कराए जाना सुनिश्चित किया जाए।
परिषदीय विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति हो यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा बच्चों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
ठंड की दृष्टिगत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में ठंड से बचाव को सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। छात्राओं के पास गर्म कपड़े, रजाई, कंबल हो यह सुनिश्चित किया जाए। डीएम सिंह ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की खिड़कियां यदि टूटी-फूटी है तो उनको सही कर लिया जाए एवं कांच लगवा दिए जाए।
इस दौरान डीएम द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, समग्र शिक्षा के अंतर्गत निर्माण कार्य की प्रगति, निपुण भारत आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ और अटल दोनों एक दूसरे के दिल में रहे
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डीडीयू के शिक्षाशास्त्र विभाग में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत भाषण व काव्य प्रतियोगिता संपन्न