
मुंबई एजेंसी। मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी देने वाले गुमनाम फोन कॉल के मामले में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम ने बुधवार आधी रात के करीब संदिग्ध राकेश कुमार मिश्र को दरभंगा जिले से पकड़ा और उसे बृहस्पतिवार को यहां लाया गया।
दक्षिण मुंबई के गिरगांव में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बुधवार को दो फोन कॉल आए, जिसमें अज्ञात कॉल करने वाले ने दक्षिण मुंबई में अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के साथ अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी। अधिकारियों ने बताया कि फोन करने वाले ने उद्योगपति और उसके परिवार के सदस्यों को भी धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि मिश्र को यहां की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग