Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतिलावत ए कुरआन से शुरू हुआ चालीसवें की मजलिस

तिलावत ए कुरआन से शुरू हुआ चालीसवें की मजलिस

उतरौला (बलरामपुर) (राष्ट्र की परम्परा) उतरौला कस्बे के पटेल नगर मोहल्ले में एक मजलिस स्वर्गीय इशरत हुसैन फौजी के चालीसवें की हुई जिसकी खेताबत बाहर से आये हुए मौलाना हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब अली अब्बास ज़ैनबी ने की। मजलिस का संचालन मौलाना जायर अब्बास साहब किब्ला पेश नमाज़ अमया देवरिया ने की। सर्व प्रथम तिलावत ए कुरआन से मौलाना ज़ायर अब्बास ने शुरुआत की फिर शायर ए अहेलेबैत अली जाफ़री ने अपने कीमती अशआर से जनाबे फात्मा ज़हरा को खराजे अक़ीदत पेश किया फिर मौलाना अली अब्बान ज़ैनबी साहब ने कुरआन की उस आयत को गुफ़्तगू का मौज़ू बनाया जिसमे अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त अपने बन्दों से अपने माता पिता से अच्छा बर्ताव करने की हिदायत देता है मौलाना ने माँ और बाप की सेवा करने में जो फायदा वो बयान किया। उसके बाद उन्होंने इमाम हुसैन अ०स० का मसायब बयान किया जिस पर अजादारों ने जम कर अश्क बहाये। मजलिस में मौलाना सिब्ते हैदर साहब, मौलाना मोहम्मद अली साहब किब्ला के साथ डॉ लालडले हुसैन वली रिज़वी, अकबर रिज़वी, हज्जन नवाब हेलाल रिज़वी, जन्नन हुसैन, सरफ़राज़ अली, आसिफ़ रिज़वी आदि लोगो ने
आकर शिरकत की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments